टैक्स चोरी पर अंकुश के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
हल्द्वानी, संवााददाता। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने टैक्स चोरी पर रोक लगाने की मांग
हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। सोमवार को प्रदेश संगठन प्रभारी विरेंद्र गुप्ता ने मेल के जरिए भेजे ज्ञापन में कहा है कि जीएसटी विभाग से कई बार मांग किए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में ईमानदारी से कारोबार करने वाले व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में कहा है कि टैक्स चोरी पर रोक नहीं लगने से सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में मांग की है कि इसके समाधान के लिए राज्य सरकार के साथ ही संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।