Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीDemand for action on those making Uttarakhand Pan masala

उत्तराखंडी पान मसाला बैन कर मुकदमा दर्ज करने की मांग

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने ‘उत्तराखंडी पान मसाला बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इससे भड़के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट से कोतवाली तक जुलूस निकाल नारेबाजी के साथ...

हिन्दुस्तान टीम हल्द्वानीSat, 8 June 2019 06:05 PM
share Share

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने ‘उत्तराखंडी पान मसाला का निर्माण और बिक्री प्रतिबंधित करते हुए निर्माताओं पर कार्रवाई की मांग की है। इससे भड़के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट से कोतवाली तक जुलूस निकाला और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पुलिस को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

उक्रांद की युवा इकाई के केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील उनियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कोतवाली तक जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल ‘उत्तराखंडी पान मसाला के नाम से गुटखा बेचा जा रहा है। इसे लेकर जनता में सोशल मीडिया में जबरदस्त आक्रोश हैं। यह उत्तराखंड राज्य के शहीदों, जनता व राज्य का अपमान हैं। इस पान मसाले से जनता की भावनायें आहत हो रही हैं। सभी उत्तराखंडी इससे अपमानित महसूस कर रहे है। उन्होंने तत्काल इस पान मसाले पर रोक लगाकर कंपनी के मालिक के खिलाफ जन भावनायें भड़काने व राज्य का अपमान करने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक दिनेश भट्ट, जिला प्रवक्ता कार्तिक उपाध्याय, पार्षद रवि वाल्मिकी, प्रताप सिंह चौहान, भुवन जोशी, उत्तम बिष्ट, दिवान सिंह खनी, मातवर सिंह रावत, रमेश पंत, सुरेश जोशी, नवीन जोशी, उस्मान सैफी, मो.इमरान, मो.फुरकान, मनोज नेगी, दीपक मेलकानी, प्रकाश पाण्डे, कंचन जोशी, भावना मेहरा, सिराज अहमद, चंदन जोशी, नईम अहमद, अजय, सुभाष रावत, सुलेमान, किशोर रावत, नरेन्द्र कुमार पाण्डे आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें