Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीDelhi Public School Haldwani Celebrates Annual Function with Cultural Extravaganza

डीपीएस: म्यार देवभूमि उत्तराखंड की धूम

दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने उत्तराखंड की समृद्ध परंपराओं और प्राकृतिक सुंदरता की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप साह ने छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 26 Oct 2024 09:05 PM
share Share

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान म्यार देवभूमि उत्तराखंड थीम के तहत समृद्ध परंपराओं, प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक विरासत की शानदार प्रस्तुति छात्र-छात्राओं ने दी। मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप साह, कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष विनय साह, आईडीएएस के मयंक बिष्ट रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की। इस दौरान डीपीएस हल्द्वानी के संस्थापक स्वर्गीय हजारी लाल अग्रवाल को याद किया गया। वहीं होनहार छात्र-छात्राओं को प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की बेहद मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर हिमालय एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष भूमेश अग्रवाल, उनकी पत्नी रीता अग्रवाल, शशांक बंसल, प्रिंसिपल रंजना शाही, वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें