Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDecline in Tourist Traffic Affects Haldwani Roadways Amid Nainital Turmoil

वीकेंड पर रोडवेज में पसरा रहा सन्नाटा, कमाई भी घटी

हल्द्वानी में नैनीताल में हुए हंगामे का असर रोडवेज पर पड़ा है। रविवार को बसों की संख्या कम रही और यात्रियों की कमी देखी गई। इस बार पर्यटकों की भीड़ की उम्मीद कम है, जिससे रोडवेज की आय भी घट गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 5 May 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
वीकेंड पर रोडवेज में पसरा रहा सन्नाटा, कमाई भी घटी

हल्द्वानी। पर्यटन सीजन होने के बाद भी नैनीताल में हुए हंगामे का असर रोडवेज पर भी पड़ रहा है। रविवार को बस स्टेशन पर बसें वेटिंग में खड़ी रहीं, मगर यात्रियों की संख्या बेहद कम दिखी। आलम यह रहा कि पांच बसें तो आधे पौने घंटे तक सिर्फ सवारियों का इंतजार करती रहीं, लेकिन पंद्रह सवारी भी मुश्किल से नहीं जुट पाईं। नैनीताल प्रकरण के बाद पर्यटन सीजन हल्का होते ही यात्रियों की संख्या कमी आ गई है। रविवार को जिन बसों को हर 15 मिनट पर रवाना होना चाहिए था, वे आधे घंटे खड़ी रहने के बाद भी खाली ही रहीं।

मजबूरी में कुछ बसों को मात्र 15 सवारी लेकर ही रवाना करना पड़ा। चालक-परिचालकों का कहना है कि इस बार उम्मीद के मुताबिक पर्यटकों की भीड़ नहीं पहुंच रही। रोडवेज की आय पर भी इसका असर देखने को मिला है। अधिकारियों के अनुसार बीते सप्ताह वीकेंड पर लगभग 20 लाख रुपए की कमाई हुई थी जो की घट कर 16 लाख आ चुकी है। टनकपुर के लिए दो अतिरिक्त बसें लगाई हल्द्वानी। नीट की परीक्षा के कारण रविवार को रोडवेज की ओर से यात्री बढ़ाने पर टनकपुर के लिए दो अतिरिक्त बसें लगानी पड़ेगी। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार सामान्य दिनों में टनकपुर के लिए पांच बसों का संचालन किया जाता था लेकिन परीक्षा होने के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रोडवेज से कल 7 वर्षों का संचालन टनकपुर के लिए किया गया। दो गांव में मलवा आने से घटे फेरे हल्द्वानी। रविवार को दो गांव में मालवाने के कारण थी यात्रियों की संख्या घटने से रोडवेज को नैनीताल के लिए यात्री नहीं मिल पाए। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार आम दिनों में नैनीताल के लिए 9 बेसन का संचालन होता था लेकिन नाैकुच्यता से नैनीताल जाकर वापस जाने वाली बस का संचालन रविवार को दो गांव में बलवा आने के कारण नहीं हो पाया जिसके चलते नैनीताल के लिए आठ बसें ही संचालित की गई। नहीं मिल रहे दिल्ली के डायरेक्ट यात्री हल्द्वानी। रोडवेज के अधिकारियो के अनुसार दिल्ली के लिए डायरेक्ट यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है। उनका कहना है कि पिछले वीकेंड के बाद से दिल्ली के लिए जाने वाले यात्री भी 40 फीसदी कम हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें