भवाली रोडवेज कार्यशाला में कूड़े के ढेर से बीमारी फैलने का खतरा
भीमताल रोड पर स्थित रोडवेज कार्यशाला में गंदगी का ढेर लग गया है जिससे बीमारी फैलने का खतरा है। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है और कहा है कि महीनों से कूड़ा एक जगह पड़ा हुआ है। एआरएम ने कहा कि नगर...
भवाली। भीमताल रोड़ स्थित रोडवेज कार्यशाला में गंदगी का अंबार लगने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। दिल्ली, देहरादून, स्थानीय बसे हर दिन कार्यशाला में धुलने आती है। बसों से हर दिन कूड़ा निकलता है। लेकिन विभाग कूड़ा एक जगह इकट्ठा कर निस्तारण करना भूल जाता है। जिससे अब गंदगी के अम्बार से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय कन्नू लोशाली, हिमांशु भट्ट ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान सरकार चलाती आ रही है। हर सिन रोडवेज डिपो में सफाई होनी चाहिए लेकिन महीनों से कूड़ा एक ही जगह पड़ा हुआ है। अब यह कर्मचारियों व आस पास के ग्रामीणों के लिए भी बीमारी का सबब बन सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द एआरएम से मिलकर कूड़ा निस्तारण करने को कहा जायेगा। अगर जल्द कूड़ा नही उठा तो उच्य अधिकारियों को समस्या बताई जाएगी। एआरएम नवीन चन्द्र ने कहा कि नगर पॉलिका से कूड़ा उठाने की बात हुई है। जल्द कूड़े का निस्तारण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।