Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCyber Theft Over 7 600 Shares Vanish from Demat Account in Haldwani

16 साल पहले खरीदे 14 लाख के शेयर डीमैट खाते से उड़ाए

-डीमैट अकाउंट से लाखों के शेयर चोरी का सालों बाद चला पता -भविष्य निधि के

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 1 Nov 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on
16 साल पहले खरीदे 14 लाख के शेयर डीमैट खाते से उड़ाए

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। भविष्य निधि के तौर पर 16 साल पहले 14 लाख खर्च करके खरीदे गए साढ़े सात हजार से अधिक शेयर डीमैट खाते से चोरी हो गए। मामले में साइबर पुलिस स्टेशन रुद्रपुर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी दो मामले डीमैट अकाउंट से शेयर चोरी के हल्द्वानी में आ चुके हैं।

पुलिस को दी तहरीर में आरके पुरम लालडांठ रोड निवासी राजेश कुमार बोरा ने बताया कि वर्ष 2004 में उन्होंने रिलायंस सिक्योरिटीज देहरादून ब्रांच में अपने नाम से डीमैट खाता खोला था। 2008 तक उन्होंने खाते में ट्रेडिंग की। भविष्य निधि के तौर पर उन्होंने करीब 15 कंपनियों के 7,618 शेयर खरीदे थे और इसके लिए उन्होंने तकरीबन 14 लाख रुपये अपने खर्च किए थे। इसी वर्ष अप्रैल में जब राजेश ने अपना डीमैट खाता खोला तो वह लॉक मिला। उन्होंने तत्काल मामले में रिलायंस सिक्योरिटी कंपनी के प्रबंधक से संपर्क किया। प्रबंधक ने केवाईसी अपडेट न होने के कारण खाता लॉक होना बताया। साथ ही प्रबंधक ने शिकायतकर्ता को बताया कि उनका पूर्व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी बदल चुका है। किसी तरह खाता दोबारा चालू करा कर उन्होंने ऑनलाइन लॉग-इन किया तो पता चला कि राजेश ने सालों पहले जो शेयर खरीद कर खाते में रखे थे, वह गायब हो चुके हैं। पता चला कि यह शेयर वर्ष 2023 के नवंबर में दो अलग-अलग डीमैट खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। अब साइबर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मामले में पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें