Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीCyber Fraudsters Swindle Bakery Businessman of INR 16 37 Lakh in Haldwani

कमीशन का झांसा देकर युवक से ठगे 16.37 लाख

- टेलीग्राम चैनल में जोड़कर ऑनलाइन उत्पादों को लाइक करने का दिया काम

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 30 Aug 2024 06:36 PM
share Share

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता शहर के एक बेकरी कारोबारी से साइबर ठगों ने 16.37 लाख रुपये की ठगी कर ली। कारोबारी को टेलीग्राम चैनल में जोड़कर ऑनलाइन उत्पादों की रेटिंग के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने साइबर थाना रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई। मामला कोतवाली ट्रांसफर होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी कमल गोयल ने पुलिस को बताया बीते 15 मई को किसी व्यक्ति ने उन्हें टेलीग्राम में चार लोगों के एक ग्रुप में जोड़ दिया। गुप संचालक ने ग्रुप में दिखाई देने वाले ऑनलाइन बिक्री के उत्पादों को रेटिंग देकर कमीशन का लालच दिया। 19 मई को काम शुरू करने के लिए पहले आठ हजार रुपये जमा कराए। कुछ ही घंटे बाद उनके खाते में 10,400 रुपये भेज दिए गए। 20 मई को चार टास्क पूरे करने की बात कहकर अलग-अलग बार में एक लाख 31 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जालसाजों ने ग्रुप के किसी सदस्य की गलत जानकारी होने की बात कहकर रकम जब्त होने की बात बताई। रुपये वापस कराने के लिए दो रिपेयर टास्क दिए। इसके बाद 3,46,000 फिर 1,54,000 उसके बाद 5,26,000 रुपये काशीपुर, रसूलगढ़ में संचालित बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। 22 मई को 4,80,000 दोबारा ट्रांसफर कराए। इसके बाद जालसाजों ने धनराशि निकालने के लिए 4,47,100 रुपये टैक्स बतौर जमा करने की बात कही। तब पीड़ित को ठगी का अंदेशा हुआ। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें