Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCyber Fraud Woman Loses 1 5 Lakhs in Cryptocurrency Scam

क्रिप्टो में निवेश का झांसा देकर महिला से 1.49 लाख ठगे

हल्द्वानी में एक महिला को क्रिप्टो में निवेश का झांसा देकर 1.5 लाख रुपये का ठगा गया। महिला ने धोखाधड़ी का पता चलते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने पहले महिला से पैसे निवेश करने को कहा और फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 19 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। क्रिप्टो में निवेश करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक महिला को करीब डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया। समय पर ठगी का पता लगा तो महिला का खाता खाली होने से बच गया। शिकायत पर मुखानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्शनगर तल्ली बमौरी निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, बीते वर्ष 26 मई को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था। जिसमें क्रिप्टो में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने की बात कही गई। मैसेज पढ़ते ही महिला ने तीन अलग-अलग बैंक खातों में 1 लाख 49 हजार रुपये डाल दिए। महिला ने जब मैसेज करने वालों से उनका निवेश किया गया पैसा ब्याज के साथ वापस मांगा तो मैसेज करने वालों ने दो लाख रुपये और मांगे। साथ ही कहा कि दो लाख रुपये देने के बाद ही उन्हें रुपये ब्याज समेत वापस मिलेंगे। जालसाजों के दोबारा रकम मांगने पर महिला को शक हुआ और वह पुलिस के पास पहुंची। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें