Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीCyber Fraud Investigation Fake Currency Links to International Transactions

नकली और क्रिप्टो करेंसी मामले में गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

हल्द्वानी में नकली करेंसी के मामले में साइबर फ्रॉड और क्रिप्टो करेंसी के जरिए भारत से दूसरे देशों में रकम ट्रांसफर होने के सुराग मिले हैं। पुलिस ने इस मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 23 Oct 2024 11:33 AM
share Share

-आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी साझा की गई जानकारी -दूसरे देशों में रकम ट्रांसफर होने के पुख्ता सुराग पुलिस को मिले

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। लालकुआं में बीती नौ सितंबर को नकली करेंसी के साथ पकड़े गए सर्राफ का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। मामले में क्रिप्टो करेंसी और एंड्रायड एप्लीकेशन पैकेज (एपीके) फाइल के जरिए ऑनलाइन गेमिंग से साइबर फ्रॉड की बात सामने आने से इसकी संवेदनशीलता और भी बढ़ गई है। पूरे मामले की रिपोर्ट नैनीताल पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य एवं केंद्र की अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भेजी है।

नकली करेंसी के बांग्लादेश से छपकर पश्चिम बंगाल के रास्ते सप्लाई होने की बात मामले की तफ्तीश में पहले ही सामने आ चुकी है। वहीं मामले की जांच में अब एक और नई बात सामने आई है। पुलिस को साइबर फ्रॉड और क्रिप्टो करेंसी के जरिए भारत से दूसरे देशों में रकम ट्रांसफर होने के पुख्ता सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस को अंदेशा कि फ्रॉड की रकम का ऑनलाइन हवाला के जरिए कई एशियाई देशों में ट्रांजेक्शन हो सकता है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक देश के बाहर बैठे उस व्यक्ति का पता नहीं चल सका है, जिसने क्रिप्टो करेंसी और साइबर फ्रॉड की रकम को दूसरे देशों और राज्यों में ट्रांसफर करने के लिए आरोपी सर्राफ शिवम वर्मा के करंट अकाउंट का इस्तेमाल किया था। शुरुआत से ही इस मामले में अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां सामने आ रही थीं। इसके चलते दिल्ली और देहरादून से भी इस पर निगरानी रखी जा रही थी। बीते दिनों नैनीताल पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, आईबी समेत राज्य एवं केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों को पूरी रिपोर्ट भेजी है।

कोट ....

मामले की जांच अभी चल रही है। अभी तक की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

-नितिन लोहनी, कार्यवाहक सीओ, लालकुआं (नैनीताल)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें