केंद्रीय विद्यालय में हुई नृत्य प्रतियोगिता
हल्द्वानी। केन्द्रीय विद्यालय हल्द्वानी कैंट में शनिवार को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हल्द्वानी। केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी कैंट में शनिवार को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता हुई। स्टूडेंट्स ने राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, मराठी, कुमाउनी, हिमाचली, बंगाली, सेमीक्लासिकल आदि नृत्य पेश किए। प्रिंसिपल कमला निखुर्पा ने परिणाम घोषित किए। कनिष्ठ वर्ग में टैगोर, शिवाजी, अशोका हाउस और वरिष्ठ वर्ग में रमन, शिवाजी, टैगोर हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। निर्णायक मंडल सदस्यों में संगीत शिक्षक रामचन्द्र लोहनी, नीरु टम्टा, भावना जोशी रहे। यहां वाइस प्रिसिंपल बाबूराम, नवनीत कुमार, निधि ह्यांकी, ललिता मनराल, जीके तिवारी, आरके आर्या, एएस परिहार, समीर जोशी, डीएस मेहता, दीपलक्ष्मी, विनय शर्मा, पंकज भट्ट, राजेश टंगड़िया, ज्योति काण्डपाल, भावना जलाल, मनदीप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।