जिम कॉर्बेट विद्यालय ने मनाया 43वां वार्षिकोत्सव, भव्य कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने की शिरकत
हल्द्वानी। जिम कॉर्बेट विद्यालय का 43वां वार्षिकोत्सव शनिवार को एक निजी हॉल में धूमधाम से
-स्कूल के 43वें वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं -स्कूल के बच्चों को उनकी उपलब्धियों के सम्मानित भी किया गया
हल्द्वानी, संवाददाता। जिम कॉर्बेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 43वें वार्षिकोत्सव पर शनिवार को स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियों में जन जागरूकता के कार्यक्रम भी शामिल रहे, जिनके माध्यम से बच्चों ने लोगों का संदेश देने का प्रयास किया।
एक बैंक्वेट हॉल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बल्यूटिया और वनस्पति विशेषज्ञ प्रो. शिव दत्त तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य अरविंद सिंह नेगी ने विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिवालिक स्कूल के अनिल जोशी, सेंट लॉरेंस स्कूल के सुनील जोशी और शैमफोर्ड स्कूल के दया सागर बिष्ट ने भी विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि दीपक बल्यूटिया ने अपने संबोधन में विकास में विद्यालय एवं अभिभावकों के योगदान के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्कूल के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। वनस्पति विशेषज्ञ प्रो. शिव दत्त तिवारी ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न के रूप में पौधा भेंट किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि वो अभिभावक धन्य हैं, जिन्होंने अपने बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस विद्यालय को चुना है। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर रंजू नेगी ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में रचनात्मकता पैदा करने और स्वस्थ वातावरण देने की भी आवश्यकता है। प्रधानाचार्य अरविंद सिंह नेगी ने स्कूल के बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़कर जॉब क्रिएशन में भी योगदान दें। वार्षिकोत्सव का समापन विद्यालय गीत और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।