Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCRPF jawan injured in clash with car driver in Kathgodam

सीआरपीएफ जवान को टक्कर मारने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा

काठगोदाम में सीआरपीएफ जवान को कार चालक के साथ झगड़े में चोट आई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। चालक को शराब के नशे में पकड़ा गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 6 Aug 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। काठगोदाम थानाक्षेत्र स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बी में तैनात एएसआई हरीश चंद्र को टक्कर मारकर घायल करने वाले कार चालक के खिलाफ काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में मुकदमा घायल जवान की पत्नी साधना देवी की ओर से कराया गया है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उनके पति हरीश चंद्र दो जुलाई को ड्यूटी से वापस अपने सरकारी आवास पर लौट रहे थे। रास्ते में खेड़ा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवानों ने उनके पति को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कुछ जवानों ने कार चालक को स्टेडियम के पास पहुंचकर पकड़ लिया। गाड़ी चालक शराब के नशे में धुत्त था। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें