माले ने दिया मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को समर्थन
हल्द्वानी में भाकपा (माले) ने मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी का समर्थन किया। पार्टी ने सभी वामपंथी और प्रगतिशील संगठनों से अपील की कि वे जोशी को वोट दें। माले नेताओं ने भाजपा की जनविरोधी...
हल्द्वानी। भाकपा (माले) ने काठगोदाम- हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को समर्थन देते हुए सभी वामपंथी, प्रगतिशील, लोकतांत्रिक संगठनों व आम जनता से ललित जोशी को वोट देकर जिताने की अपील की है। यह वक्तव्य रविवार को भाकपा माले नेताओं की हल्द्वानी में निजी आवास पर हुई एक बैठक से जारी किया गया। इस आशय की जानकारी भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
माले नेताओं ने कहा कि, भाजपा की जनविरोधी नीतियों, जनता के बीच धार्मिक विभाजन, घृणा और वैमनस्य की राजनीति को शिकस्त दिया जाना जरूरी है। भाजपा के राज में हल्द्वानी समेत पूरे राज्य में जिस तरह बिना किसी मुआवजे और विस्थापन के गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी नगर निकाय चुनावों के माध्यम से जिस भाजपाई ट्रिपल इंजन की बात कर रहे हैं उसकी मार हल्द्वानी की जनता विगत दस साल से झेल रही है। विगत दस वर्षों से हल्द्वानी नगर निगम की जनता पानी के संकट, बदहाल सड़कों, संकट ग्रस्त सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा, ट्रचिंग ग्राउंड से लगातार उठता धुआं, सड़क के गड्ढों से लगातार होती दुर्घटनाएं, आवारा गोवंश से दुर्घटनाएं, बिना मुआवजे गरीबों के आवास ध्वस्त होने जैसी कई समस्याओं से लगातार जूझ रही है लेकिन भाजपा का नगर निगम ट्रिपल इंजन कहीं भी जनता के पक्ष में खड़ा नजर नहीं आया। मीटिंग में भाकपा माले केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन राजा बहुगुणा, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा, माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, यतीश पंत, प्रकाश फुलोरिया, महेश टम्टा, चंद्रशेखर भट्ट, एन डी जोशी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।