Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीCourt Orders Case Against Four for Assault and Threatening Life in Haldwani

चार लोगों पर मारपीट और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज

हल्द्वानी में चार लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शिकायत के बाद दुर्रव्यवहार किया। 15 वर्षीय कृपाल को गाड़ी में खींचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 22 Nov 2024 09:05 PM
share Share

हल्द्वानी। अदालत के आदेश पर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि चौकी में शिकायत लेकर पहुंचने पर पुलिस ने भी उनके साथ दुर्रव्यवहार किया। देवलचौड़ निवासी नवीन शर्मा के अनुसार उसका छोटा भाई 15 वर्षीय कृपाल छह सितंबर 2024 को दोस्तों के साथ घर के बाहर टहल रहा था। इस बीच कार से गली में पहुंचे प्रवीण पाल, तपन कुमार, सचिन बोहरा व साकेत कृपाल को गाड़ी में खींच कर ले गए। दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही नवीन जिम से तुरंत टीपीनगर चौकी पहुंच गया। यहां आकर पता चला कि कार सवार युवकों ने चलती गाड़ी में भाई के साथ मारपीट की। इसके बाद चौकी ले आए। जब उसने पुलिस से पूछा कि उसके भाई के घायल होने के बाद भी चौकी में क्यों बिठाया तो पुलिस ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप है कि जब उसकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया तो न्यायालय की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें