Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCourt Hearing Postponed on Age Limit Relaxation for 2000 Police Recruitment in Uttarakhand

पुलिस भर्ती मामले की सुनवाई अब 7 मई को होगी

नैनीताल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट के मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने 7 मई को अगली सुनवाई की तारीख तय की है। युवाओं की बेरोजगारी को देखते हुए आयु सीमा में छूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस भर्ती मामले की सुनवाई अब 7 मई को होगी

नैनीताल । प्रदेश में पुलिस विभाग में 2000 पदों पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट दिए जाने के मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 7 मई की तिथि नियत की है। कोर्ट ने माना है कि युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए उन्हें भर्ती होने के लिए निर्धारित आयु सीमा में छूट दी जाय। मामले के अनुसार चमोली निवासी रोशन सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि पुलिस विभाग में जिला रिजर्व पुलिस, पीएसी, आईआरबी के लिए 20 अक्तूबर 2024 को यूकेएसएसएससी ने विज्ञप्ति जारी की थी। जिसकी चयन प्रक्रिया वर्तमान में जारी है। विज्ञप्ति में 1550 नए पद और 450 पद 2021-22, 2022-23 के रिक्त पदों को भी शामिल किया गया। याचिका में आगे कहा गया कि पूर्व में भर्ती नहीं होने से उनकी उम्र अधिक हो गई है। लिहाजा उनको भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आयु सीमा में छूट दी जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें