Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीcorona patients helpline number haldwani hospital police covid help desk

कोरोना मरीजों को यहां मिलेगी हर जानकारी, जानिए हेल्पलाइन नंबर

कोरोना से जूझ रहे मरीज और परिजन कभी अस्पताल पहुंचने के लिए भटक रहे हैं तो कभी अस्पतालों में बेड न मिलने पर परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन के कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन कर मरीज और...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी , Tue, 4 May 2021 03:34 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना से जूझ रहे मरीज और परिजन कभी अस्पताल पहुंचने के लिए भटक रहे हैं तो कभी अस्पतालों में बेड न मिलने पर परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन के कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन कर मरीज और तीमारदार 24 घंटे में कभी भी फोन कर मदद पा सकते हैं। यह नंबर आप अपने मोबाइल फोन पर सुरक्षित रख लें। कंट्रोल रूम् में फोन कर आप इलाके के स्वास्थ्य कर्मी, नोडल अधिकारी से लेकर जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती होने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। 

कोरोना कंट्रोल रूम
-05946-281234 व 253850 
एसटीएच में ड्यूटी टाइम के सेक्टर मजिस्ट्रेट
-सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, नगेन्द्र चन्द्र आर्य (मो. 9719722545), 
-दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, रोहित जोशी (मो. 9456109238)
-रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक, राजेन्द्र सिंह मर्तोलिया (मो. 9410104820) 
सेक्टर मजिस्ट्रेट: ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन के लिए
कालाढूंगी फिलिंग स्टेशन में 
-प्रात: 6 बजे से 2 बजे तक, धर्मेन्द्र कुमार (7055602865)
-दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, प्रवीण शाह (9760886624), 
-रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक प्रदीप कुमार, (9410960493) 
अग्रवाल गैस फिलिंग प्लान्ट लालकुआं 
-प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अजीत सैनी ( 9411301452)
-दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 तक प्रमोद बिष्ट उपराजिक, (9368802011)
-रात्रि 10 बजे से 6 बजे के बीच गोपाल दत्त जोशी (मो. 8956068202) 

रामनगर में मुफ्त परामर्श के लिए हेल्पलाइन 
रामनगर। कोरोना संक्रमितों को चिकित्सा परामर्श के लिए साइंस फॉर सोसायटी ने एलोपैथिक डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श के लिए देशव्यापी हेल्पलाइन नंबर जारी किया। सोसायटी के मदन मेहता ने कहा कि वर्तमान में सरकारी चिकित्सालयों में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं और निजी अस्पतालों की लूट खसोट के चलते संक्रमितों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। तमाम मौते समुचित चिकित्सा परामर्श के अभाव में हो रही हैं। साइंस फॉर सोसाइटी ने चिकित्सकों की मदद से हेल्पलाइन शुरू की है। व्हाट्सएप या एसएमएस से मरीज का नाम, उम्र, स्थान, लक्षणों और अपेक्षित मदद के बारे में सोसायटी को मोबाइल नम्बर 6398067708 पर लिखकर भेजें। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें