Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsContract Workers Protest in Bhimtal for Two Months Unpaid Wages

जल संस्थान संविदा कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

भीमताल में जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने दो महीने का वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया। श्रमिक संघ के अध्यक्ष कमल कन्नौजिया ने बताया कि अधिकारियों ने वेतन मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 21 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
जल संस्थान संविदा कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

भीमताल। जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को तल्लीताल स्थित जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर दो महीने का वेतन देने की मांग की। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ भीमताल के अध्यक्ष कमल कन्नौजिया ने बताया कि विभाग और ठेकेदार ने दो महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया है। कहा कि विभागीय अधिकारियों से वेतन की मांग करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। कमल ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से बच्चों के विद्यालय की फीस भरने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौके पर पहुंचे पूर्व दर्जा धारी हरीश पनेरू ने संविदा कर्मचारियों की समस्या को सुना और जल संस्थान के अधिकारियों को कर्मचारियों की समस्या दूर करने के लिए कहा। पनेरू ने कहा कि अगर जल्द कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया तो वह उनके साथ मिलकर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें