Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीCongress MLA Criticizes Government s Prepaid Meter Plan as a Burden on Public

प्रीपेड मीटर लगा लोगों की जेब में डाका डाल रही सरकार: सुमित हृदयेश

- प्रदेश भर में सरकार के इस निर्णय के विरोध में आंदोलन करेगी कांग्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 20 Nov 2024 07:07 PM
share Share

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार के घर-घर में अदाणी कंपनी के प्रीपेड मीटर लगाने के काम को जनता की जेब में डाका डालना बताया है।

बुधवार को प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य में युवा रोजगार से वंचित हैं लोगों के काम-धंधे बंद हो रहे हैं। महंगाई चरम पर है। ऐसे में सरकार जनता को और त्रस्त करने के लिए प्रीपेड मीटर लेकर आई है। मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज कराने पर ही घर-घर पर बिजली का बल्ब जलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं होती है। सरकार जन कल्याणकारी होती है। ऐसे में प्रीपेड मीटर लगाकर यह सरकार पहले से परेशान लोगों की परेशानी को और बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब लोगों के घरों में पहले से मीटर लगा हुआ है तो प्रीपेड मीटर की क्या जरूरत है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर का ठेका अदाणी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता की जेब में डाका डालने की सरकार की इस कोशिश का कांग्रेस हर संभव विरोध करेगी। इसके लिए हम लोग रणनीति बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें