स्मार्ट मीटर और दो हजार करोड़ का हिसाब मांगा
फोटो समाचार- - अडानी के साथ स्मार्ट मीटर के एमओयू सार्वजनिक करे सरकार -
हल्द्वानी। राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित जोशी ने सोमवार को राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने के अदाणी ग्रुप के दिए ठेके पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी केन्द्र सरकार की मदद से अदाणी अपने कारोबार को फैला रहे हैं। जिसका राज्य की भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए। नैनीताल रोड स्थित होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता जोशी ने कहा कि हल्द्वानी शहर के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दो हजार करोड रुपए दिए वह पैंसा कहां है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन के पास सड़क बना चुके ठेकेदारों के देने के लिए 36 करोड़ रुपये नहीं है, तो कहां से दो हजार करोड़ रुपये का विकास इस शहर में होगा। उन्होंने ने निवर्तमान मेयर को भी बताना चाहिए की जब ठेकेदारों को उनके पैसे नहीं मिल रहे हैं तो शहर का विकास कैसे होगा। वहीं दूसरी तरफ राज्य में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध जताते हुए उन्होंने और ऊर्जा निगम से रिटायर कर्मचारी नेता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी दीप पाठक ने कहा कि अदाणी ग्रुप को दिए जाने वाले 1300 करोड़ के स्मार्ट मीटर किसकी जेब से जाएंगे? इसके अलावा उन्होंने पूछा की आखिर किस अधिकार से यूपीसीएल की परिसंपत्तियों को अदाणी ग्रुप को दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अदाणी ग्रुप के साथ मीटर बदलने के एमओयू को सार्वजनिक करने की मांग की। इस मौके पर कैलाश साह, शोभा बिष्ट, इंटक नेता लवेन्द्र चिलवाल, राजेन्द्र उपाध्याय आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।