जलभराव प्रभावित लोगों को मतदान को जागरूक किया
हल्द्वानी में जलभराव से परेशान गैरवैशाली के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए वीर पारु कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिटायर्ड अधिकारी रमेश चंद्र पांडे ने बरसाती नाले से भूमि की स्थिति...
हल्द्वानी। जलभराव से परेशान गैरवैशाली के लोगों में मतदान को लेकर व्याप्त उदासीनता को दूर करने को जागरूक नागरिकों ने शुक्रवार को वीर पारु कॉलोनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। रिटायर्ड असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर रमेश चंद्र पांडे की अगुवाई अपरह्न एक बजे बनचौकी के निकट वीरपारु कॉलोनी मे एकत्र हुए। जहां उन्होंने कहा कि बरसाती नाले से उपजाऊ भूमि रौखड़ में तब्दील हो चुकी है और आवासीय भवनों में दरार आ गई हैं। ऐसे में मतदान के प्रति उदासीन होना स्वाभाविक है। इस बीच सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीएस रावत की ओर से भेजे पत्र को पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान मतदान में भागीदारी करने का आह्वान किया गया। यहां बहादुर सिंह हरड़िया, छाया, रेखा तारा, राजेश्वरी, किशोरी लाल, गीता, चन्द्र सिंह नेगी, डीएस बिष्ट, मनोज भट्ट, दीवान टाकुली, नवीन जोशी(हिमाद्री) आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।