मास्को भेजने के लिए हुए वीजा फ्रॉड मामले में आयुक्त ने दिए भुगतान के आदेश
जनसुनवाई: - स्टोर में कार्यरत महिला के खाते में डलवाया दो माह का वेतन
हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को कैंप दफ्तर हल्द्वानी में जनसुनवाई के दौरान मास्को भेजने के नाम पर हुए वीजा फ्रॉड मामले में आरोपी को 1.80 का भुगतान करने का आदेश दिया। जबकि एक अन्य मामले में नाइका स्टोर में कार्यरत महिला को दो माह का वेतन उसके खाते में डलवाया।
जनसुनवाई के दौरान वीजा फ्रॉड से जुड़े मामले में पिथौरागढ़ निवासी शिकायतकर्ता अशोक चन्द्र लोहनी ने बताया कि हल्द्वानी निवासी गुरजिंदर सिंह ने उसे मास्को भेजने के लिए बीजा बनाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये का नगद भुगतान लिया। भुगतान लेने के बावजूद उसे अब तक मास्को भेजने के लिए न टिकट दिया गया और नहीं उसे वीजा दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने मौके पर गुरजिंदर सिंह को एक सप्ताह के भीतर अशोक लोहनी से ठगी कर लिए गए 1.80 लाख रुपये लौटाने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि यदि उसे एक सप्ताह के भीतर भुगतान नहीं किया गया तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही आयुक्त ने पुलिस विभाग ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हल्द्वानी बेलेजली लॉज निवासी चंद्रा देवी बताया कि नाइका स्टोर हल्द्वानी में कार्यरत थी। कंपनी द्वारा उन्हें दो माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। मामले में आयुक्त ने कंपनी से उनके रुके हुए 2 माह का वेतन के 20 हजार रुपये का भुगतान मौके पर ही उनके खाते में जमा कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।