Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीCollaboration Agreement Between Uttarakhand Open University and Indonesia s Terbuka University

शैक्षिक विकास के लिए यूओयू करेगा अंतराष्ट्रीय करार

हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और इंडोनेशिया की यूनिवर्सिटी टेरबुका के बीच शैक्षिक शोध एवं नवाचार में सहयोग के लिए करार होने वाला है। शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक में समझौता ज्ञापन के मसौदे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 21 Sep 2024 12:09 PM
share Share

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) और इंडोनेशिया की यूनिवर्सिटी टेरबुका (यूटी) के बीच शैक्षिक शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में सहयोग के लिए जल्द ही करार होगा। इसे लेकर शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक की गई। इसमें अकादमिक सहयोग के रास्ते तलाशना, एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) तैयार करने, शोध कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। यूओयू कंप्यूटर विज्ञान के निदेशक और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रभारी डॉ.जितेंद्र पांडे, कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी ने यूनिवर्सिटी टेरबुका के सदस्यों से बात की। यूनिवर्सिटी टेरबुका (यूटी) के रिसर्च, इनोवेशन, पार्टनरशिप और बिजनेस के उप निदेशक डॉ. रहमत बुदिमन ने कहा कि यूओयू के साथ सार्थक साझेदारी स्थापित करने के लिए उनका विश्‍वविद्यालय अति उत्‍साहित है। उन्होंने दोनों संस्थानों के बीच तालमेल के बारे में बात की। इस दौरान समझौता ज्ञापन (एमओयू) के मसौदे पर चर्चा की गई। इसमें यूओयू प्रारंभिक मसौदा तैयार करने और अक्तूबर 2024 के अंत तक यूटी को भेजने पर सहमत हुआ। बैठक में यूओयू के कुलसचिव खेमराज भट्ट भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें