Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीCity Magistrate Inspects Base Hospital Orders Removal of Encroachment and Repairs

बेस अस्पताल के बाहर हाईवे से अतिक्रमण जल्द हटाने के निर्देश

निरीक्षण: - सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने किया बेस अस्पताल का निरीक्षण हल्द्वानी। मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 27 Nov 2024 08:14 PM
share Share

हल्द्वानी। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बुधवार को बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से हाईवे पर अस्पताल के अतिक्रमण को जल्द हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीटी स्कैन कक्ष में एसी व परिसर में फायर फायटिंग उपकरणों को जल्द दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। सड़क चौड़ीकरण के कार्यों के निरीक्षण को सिटी मजिस्ट्रेट वाजपेयी अचानक बेस अस्पताल परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल के हाईवे पर हुए अतिक्रमम को जल्द से जल्द ध्वस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल के हाईवे के पास बनें कक्ष का ध्वस्तीकरण पूरा नहीं हो पाने के कारण सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस स्थित में कक्ष का ध्वस्तीकरण जल्द किया जाना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में सीटी स्कैन कक्ष को भी देखा। बताया गया कि कक्ष में एसी खराब चल रहा है। जिससे सीटी स्कैन मशीन के संचालन में परेशानी हो रही है। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को सीटी स्कैन कक्ष का एसी जल्द दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के अग्निशमन यंत्रों को देखा। पता चला कि अस्पताल के कई उपकरण अब भी खराब पड़े हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जल्द खराब अग्निशमन उपकरणों को बदलने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें