Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीChildren scattered in colorful mnemonic school anniversary

निमोनिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरी रंग-बिरंगी छटा

लामाचौड़ स्थित निमोनिक कांवेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 9 Feb 2020 08:29 PM
share Share

लामाचौड़ स्थित निमोनिक कांवेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला थे।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला, विद्यालय प्रबंधक व पीएसए अध्यक्ष कैलाश भगत और लक्ष्मी भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सबसे पहले बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में सजकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने मोबाइल मीनिया, कुमाऊनी और गढ़वाली, फिल्मी और असम का प्रमुख नृत्य बीहू पंजाबी नृत्य, राजस्थानी संस्कृति के नृत्य ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। प्रबंधक भगत ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य कविता बिष्ट ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन 11वीं के छात्र हरित भगत, किरन, ज्योति व शिक्षिका नीतू और अपेक्षा ने किया। कार्यक्रम में पीएसए महासचिव मणिपुष्पक जोशी, पीएसए के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, प्रवीन्द्र रौतेला, अनिल जोशी, सुनील जोशी, एलडी पाठक, वीबी नैनवाल, अरविंद नेगी, विजय जोशी, साकेत अग्रवाल, कौशलेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें