Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsChaos Erupts Over Student Union Elections Fistfight Breaks Out on Nainital Road

नैनीताल रोड पर भिड़े छात्रों के दो गुट, जमकर मारपीट

अराजकता - शनिवार देर रात एमबी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई कहासुनी

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 20 Oct 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

अराजकता -शनिवार रात एमबी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई कहासुनी

-नैनीताल रोड पर हुई हाथापाई, एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने के साथ छात्र गुटों में आपसी विवाद और शहर की सड़कों पर अराजकता के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार रात करीब 11 बजे प्रचार और पोस्टर चिपकाने के दौरान नैनीताल रोड पर दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक-दूसरे गुट के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। अराजकता पर उतरे इन छात्रों को आसपास पुलिस की मौजूदगी का भी डर नहीं रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब झगड़ रहे छात्रों को पकड़ना शुरू किया तो इनमें से कुछ हत्थे चढ़े। हालांकि कोई लिखित शिकायत न मिलने पर बाद में उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

शनिवार रात करीब 11 बजे छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एमबी इंटर कॉलेज मैदान से लेकर नैनीताल रोड तक जमकर हंगामा चला। जानकारी के अनुसार, एमबी के मैदान में कुछ छात्र चुनाव प्रचार के सिलसिले में जुटे थे। उसी समय दूसरे पक्ष के लोगों से मैदान गेट पर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग नैनीताल रोड पर पहुंचकर मारपीट करने लगे। स्थिति यह हो गई कि एक-दूसरे गुट के युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों के युवक फरार हो गए। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दो छात्र नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। दोनों में हाथापाई हुई। दोनों को चौकी लाया गया। यहां किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी। बाद में पुलिस ने दोनों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें