भर्ती को पहुंचे युवकों ने लगाया जाम, प्रशासन हलकान
हल्द्वानी में पिथौरागढ़ की प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन और परिवहन निगम बसों की कमी से बेबस नजर आए। युवकों ने जाम लगाकर हंगामा किया, जबकि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने...
हल्द्वानी। पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल मंगलवार की सुबह पहुंची युवाओं की भीड़ के आगे एक बार फिर परिवहन निगम और प्रशासन पूरी तरह से बेबस नजर आया। सुबह से बसें भेजने के बावजूद युवाओं की बढ़ती भीड़ के आगे सब नाकाम साबित हो रहा था। बसें नहीं होने पर हंगामा करने के साथ ही युवकों की भीड़ ने गेट पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर थी, लेकिन वह भी भीड़ खुलवाकर बसों को निकालने में नाकाम हुई। पिथौरागढ़ में हो रही भर्ती में 20 और 21 को उत्तर प्रदेश के युवाओं की भर्ती होनी है। इसके लिए बीते सोमवार को भी युवकों की भीड़ हल्द्वानी पहुंची थी। मगर मंगलवार की सुबह पहले दिन से दो गुनी भीड़ हल्द्वानी पहुंच गई। जिनके लिए बसों की व्यवस्था करने में प्रशासन के पसीने छूट गए। बसों के आते ही युवक उन पर टूट पड़ रहे थे। इस दौरान जाम लगने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी भी मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी रास्ता नहीं खुल सका। काफी देर बाद युवकों ने बसों को जाने दिया, जबकि कुछ बसें दूसरे रास्ते से निकलकर गईं। बस अड्डे के बाहर नैनीताल रोड पर भी कोतवाली के आगे तक युवकों की भीड़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।