Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCelebration of Utrayani and Ghughutiya Festival in Bhimtal with Khichdi Offerings
मकर संक्रांति पर बांटा खिचड़ी का प्रसाद
फूल मालाओं से सजी हर की पौड़ी भीमताल। नौकुचियाताल में उतरायणी, घुघुतिया त्योहार पर हरकी
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 14 Jan 2025 06:49 PM
भीमताल। नौकुचियाताल में उतरायणी, घुघुतिया त्योहार पर हरकी पौड़ी को फूल मालाओं से सजाया गया। वहीं निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग का आयोजन किया। सभी ने स्टाल लगाकर खिचड़ी वितरण किया। अनिल चनौतिया ने बताया पूरे दिन 52 लोगों का उपनयन संस्कार किया गया। इस दौरान देवेंद्र सिंह चनौतिया, जितेंद्र चनौतिया, लोकेश पोखरिया, कमल पलड़िया, पवन चनौतिया, सुनील जोशी, विनय पलड़िया, महेंद्र भगत, संजू जोशी, विजय पांडे, राकेश भट्ट, पंकज भगत, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।