पं.चन्द्रशेखर पंत जयंती समारोह में सुरों का अनूठा संगम
हल्द्वानी संवाददाता। देश के यशस्वी संगीतज्ञ स्व. पं. चन्द्रशेखर पंत की जयंती के अवसर पर
हल्द्वानी। देश के यशस्वी संगीतज्ञ स्व. पं. चन्द्रशेखर पंत की जयंती पर उनकी स्मृति में स्वर संगम संगीत संस्थान और संगीत संकल्प हल्द्वानी के संयुक्त प्रयास से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के तोनाली ऑडिटोरियम में समारोह का शनिवार को हुआ। शुभारंभ प्रधानाचार्य रश्मि राज केरा ने किया। इसके बाद स्वर संगम वृंद गान दल ने आचार्य हरीश चन्द्र पंत की रचना ‘जग जननी मां वीणा पाणि प्रस्तुत की। विशेष तिवारी ने राग वृंदावनी सारंग में अपनी रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां सुरों का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में मोहनवीणा वादक दिनेश चंद्र पंत, ज्योति दास, निकिता दिवाकर और दीपक बिष्ट ने प्रस्तुति दी। यहां निखिलेश वर्मा, हिमानी बिष्ट, दीपक बिष्ट, रणविजय सिंह बाफिला, डॉ. मुकेश चन्द्र पंत, उषा पंत, आचार्य मीरा पंत आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।