Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीCDO Investigates Absence of Doctor at Okhaldhunga Health Center in Bhimtal

सीडीओ ने ओखलढूंगा अस्पताल में गैरहाजिर मिले डॉक्टर

भीमताल के ओखलढूंगा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर गुरुवार को बयान देने के लिए नहीं आए। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने कहा कि आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान भी डॉक्टर अनुपस्थित मिले थे। दस्तावेजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 21 Nov 2024 08:10 PM
share Share

भीमताल। सीडीओ अशोक कुमार पांडे गुरुवार को भीमताल के ओखलढूंगा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर के बयान लेने के लिए पहुंचे, लेकिन डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिले। जबकि सीडीओ ने डॉक्टर को अस्पताल में बयान देने के उपस्थित रहने को कहा था, लेकिन डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे। सीडीओ ने बताया कि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कुछ समय पहले ओखलढूंगा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल में तैनात डॉक्टर नहीं मिले थे, जबकि रजिस्टर पंजिका में उनकी उपस्थिति लगी हुई थी। आयुक्त की ओर से मामले की जांच रिपोर्ट सीडीओ को सौंपी गई थी। सीडीओ ने कहा कि डॉक्टर को पहले ही बताया गया था कि गुरुवार को बयान दर्ज किए जाएंगे, पर डॉक्टर अस्पताल में नहीं मिले। सीडीओ ने अस्पताल के दस्तावेजों की जांच के साथ कर्मचारियों के बयान लिए हैं। भीमताल सीएचसी के दस्तावेज भी देखे जाएंगे। दस्तावेजों में अनुपस्थित मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें