Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsCar Catches Fire Near Haldwani on Nainital Road Quick Action Prevents Major Damage

टेढ़ी पुलिया पर लगी कार में आग, स्थानीय व्यापारियों ने बुझाई

हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर एक कार में अचानक आग लग गई। कार का चालक सामान लेने दुकान गया था। आग लगने पर आसपास के दुकानदारों ने तुरंत आग बुझा दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 10 Jan 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर टेड़ी पुलिया के पास शुक्रवार की शाम अचानक एक कार में आग लग गई। टेड़ी पुलिया स्थित व्यापारी हरविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि कार शाम करीब 6 बजे हल्द्वानी से हाईडिल चौक की ओर एक कार जा रही थी। इस बीच कार चालक कुछ सामान लेने के लिए कार सड़क किनारे खड़ी कर दुकान में गया था। इसी बीच कार में अचानक आग लग गई। उन्होंने और आसपास के दुकानदारों ने आग को बुझा दिया। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि आग बुझाने की सूचना पर चीता पुलिस के जवान करतार सिंह व टीका राम मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। कार मालिक हिमांशु खत्री हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें