एनसीसी शिविर में कैडेटों ने राइफल के बारे में जाना

रानीबाग में 77 यूके बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के संयुक्त शिविर में फायरिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें 45 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर विंग की पूजा नेगी, सिनियर विंग में अपूर्वा...

हिन्दुस्तान टीम हल्द्वानीSun, 11 Aug 2019 06:22 PM
share Share

रानीबाग में 77 यूके बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के संयुक्त शिविर में रविवार को फायरिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें 45 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के जूनियर विंग में पूजा नेगी, सिनियर विंग में अपूर्वा बिष्ट, जूनियर डिविजन में दीपक बिष्ट और सिनियर डिविजन में सूरज मेहता प्रथम स्थान पर रहे।

प्रशिक्षण दिवस के प्रथम सत्र में रिटायर्ड कैप्टन पीसी जोशी ने सैन्य अधिकारी बनने के लिये आवश्यक अहर्ताओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा की कैडेट गायत्री सुयाल, मनीष कुमार एवं हरीश जोशी का चयन दिल्ली में होने वाले विशेष थल सेना शिविर के लिए हुआ है। द्वितीय सत्र में कैंप प्रशिक्षण अधिकारी कैप्टन डीएस बिष्ट, सूबेदार कल्याण सिंह एवं हवलदार पूरन सिंह ने कैडेट्स को हथियार, क्षेत्ररक्षण एवं युद्ध कौशल का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कैडेट्स को इंसास राइफल को खोलना-जोड़ना, मारक क्षमता, रखरखाव की बारीकियां बताई। अपराह्न सत्र में शिविर समादेशक कर्नल हेमंत कुमार ने आपाद के समय बचने के टिप्स दिये। सांयकालीन सत्र में लेफ्टिनेंट विनोद कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों पर लघु नाटिका का मंचन किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट कैलाश जोशी, बीजू जैकब, विनोद कुमार, तृतीय ऑफिसर गिरधर प्रसाद कांडपाल, प्रेम टम्टा, सूबेदार मेजर दीवान सिंह, बीएसएम देव सिंह बल्दिया, पूरन सिंह सिराड़ी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें