काठगोदाम डिपो की अनुबंधित बस मुरादाबाद में हादसे के बाद सीज
हल्द्वानी से दिल्ली जा रही सीएनजी बस मुरादाबाद के दलपतपुर में एक बाइक सवार दंपति से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बस को सीज कर दिया। बस में 28 यात्री सवार थे,...

हल्द्वानी संवाददाता। काठगोदाम डिपो की अनुबंधित बस मुरादाबाद के दलपतपुर में हादसाग्रस्त हो गई। गुरुवार को जानकारी देते हुए काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हुई सीएनजी बस शाम करीब चार बजे मुरादाबाद दलपतपुर में गलत दिशा में आ रहे एक बाइक सवार दंपति से टकरा गई। बताया कि हादसे के दौरान मौके पर बाइक सवार की मौत होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बस सीज कर दी। बताया कि हादसे के दौरान बस में 28 यात्री सवार थे। जिन्हें रामपुर निवासी चालक की सूचना पर दूसरी बसों में गंतव्य को रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि सीज की गई बस की जमानत की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।