बीएसएनएल के फाइबर कस्टमर 31 मार्च तक देख सकेंगे निशुल्क चैनल
अच्छी खबर :: - बीएसएनएल ने फाइबर कस्टमर के लिए लॉन्च किए टीवी चैनल - बिना सेट अप बॉक्स के स्मार्ट टीवी चैनल पर चलेंगे चैनल - फ्री टू एयर चैनल में ग्रा

नैनीताल, संवाददाता। बीएसएनएल ने अपने फाइबर उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क टीवी चैनल लॉन्च किए हैं। जिससे उपभोक्ता अपने पसंदीदा चैनल का पैकेज 31 मार्च तक निशुल्क देख सकेंगे। नैनीताल में करीब 1500 से अधिक उपभोक्ता बीएसएनएल फाइबर का उपयोग कर रहे हैं। इधर, बीएसएनएल ने अपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल बीआई सेवा लॉन्च की है। जो मुफ्त में 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा प्रदान कर रही है। यह स्मार्टफोन पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लाइव टीवी उपलब्ध करा रही है। जो उपभोक्ता बीएसएनएल फाइबर का उपभोग कर रहे है, वह बिना सेटअप बाक्स के फ्री एयर चैनल का उपभोग कर सकते हैं। बीएसएनएल के डिविजन इंजीनियर (डीई) विकास कुमार मेहरा ने बताया कि फायबर उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक सभी पेड चैनल निशुल्क में देखने को मिलेंगे। साथ ही 300 चैनल जैसे न्यूज, भक्ति और मनोरंजन के भी उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क हैं।
ऐसे करें उपयोग
योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को अपने स्मार्ट टीवी में गूगल प्लेस्टोर से स्काई प्रो आईपी टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा। उपभोक्ता को ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।