बीएसएनएल जल्द कुमाऊं में शुरू करेगा आईएफ टीवी सेवा
हल्द्वानी में बीएसएनएल कुमाऊं परिमंडल के उपभोक्ताओं के लिए एक नई आईएफ टीवी सेवा लाने जा रहा है। इस सेवा के तहत एफटीटीएच उपभोक्ता 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स का मुफ्त आनंद ले सकेंगे। ग्राहक गूगल प्ले...
हल्द्वानी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कुमाऊं परिमंडल के उपभोक्ताओं के लिए एक नई और रोमांचक सेवा लेकर आया है, जो क्षेत्र में इंटरनेट और टीवी देखने का अनुभव बदलने वाली है। बीएसएनएल जल्द ही अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित आईएफ टीवी सेवा शुरू करने जा रहा है, जिससे एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) के उपभोक्ता 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स का आनंद मुफ्त में उठा सकेंगे। कुमाऊं के डीजीएम राम गौड़ ने बताया कि बीएसएनएल के ग्राहक इस सेवा का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह सेवा जनवरी के अंत तक कुमाऊं में उपलब्ध हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।