सप्ताह भर के लिए बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित

बीएसएनल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की 3 दिसंबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल एक सप्ताह के लिए सेक्रेट्री डी ओटी से वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दूरसंचार विभाग की ओर से...

हमारे संवाददाता हल्द्वानी। Mon, 3 Dec 2018 05:50 PM
share Share

बीएसएनल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की 3 दिसंबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल एक सप्ताह के लिए सेक्रेट्री डी ओटी से वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दूरसंचार विभाग की ओर से संगठन की पांच में से कुछ मांगों के लिए सहमति दे दी गई है। मगर संगठन कर्मियों ने एक सप्ताह में समस्त मांगों पर ठोस कार्यवाही न होने पर 10 दिसम्बर से हड़ताल की चेतावनी दी है। 
हल्द्वानी अधिकारी यूनियन जिला सचिव एके गोस्वामी ने बताया कि बीएसएनएल प्रबंधन के अधिकारियों-कर्मचारियों में हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर सहित नैनीताल जिले के करीब 400 लोगों को जनवरी 2017 से तीसरे वेतन समझौता का लाभ देने में लगातार व्यवधान किया जा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन निर्धारण सरकार के नियमानुसार पेंशन योगदान, दूसरे वेतन समझौता की विसंगतियों का निराकरण, 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन की मांग को लेकर भी लगातार संघर्ष किया जा रहा है। केंद्र सरकार एवं बीएसएनएल प्रबंधन इस दिशा में पूरी तरह उदासीन है। बताया कि आंदोलनों एवं बातचीत के कई चरणों के बावजूद सरकार व प्रबंधन की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इसे लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। इस पर गुस्साए संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने अपने आर-पार की लड़ाई का संकल्प लेते हुए 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर निर्णय लिया था। पर दिल्ली दूरसंचार विभाग में मांगों को लेकर बैठक जारी है। इस पर संगठन ने एक सप्ताह में समस्त मांगों पर गंभीरतापूर्वक निर्णय न लेने पर 10 दिसंबर से हड़ताल जारी करने की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें