Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBoulders Fall Near Ganagnath Temple in Bhawali Residents Alarmed

सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास में धरना देंगे तिरछाखेत के ग्रामीण

भवाली में शनिवार सुबह सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास से बोल्डर गिरकर तिरछाखेत गाँव के गंगनाथ मन्दिर में गिर गए। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रावत ने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 26 April 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास में धरना देंगे तिरछाखेत के ग्रामीण

भवाली। शनिवार सुबह सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास से बोल्डर भरभराकर तिरछाखेत गाँव के गंगनाथ मन्दिर में गिर गए। वही पास में मवेशियों को बांध ही महिला के बगल में आकर बोल्डर गिरा। बोल्डर गिरता देख लोग घरों से बाहर निकल गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने लगातार बोल्डर गिरने की सूचना जनप्रतिनिधियों को दी। जिससे लोग दहशत में आ गए। सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रावत ने कहा कि सेनिटोरियम नैनीबेण्ड बाईपास से आये दिन गंगनाथ मन्दिर व महेश आर्या के घर मे बोल्डर गिरते है। शनिवार सुबह उनकी पत्नी व मवेशी के पास आकर बोल्डर गिरा। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। कहा कि बोल्डर से मन्दिर की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया विभाग के अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी गई है। कहा अगर ठेकेदार विभाग द्वारा एक हफ्ते में दीवार बुनियाद के साथ पक्की नही बनाई गई तो ग्रामीणों के साथ बाईपास सड़क में धरने पर बैठेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें