रानीखेत एक्सप्रेस में एसी के 25 और 26 अक्तूबर को वेटिंग टिकट बंद
- स्लीपर में 25 से 29 तक लंबी वेटिंग, 30 को वेटिंग टिकट बंद -
बुकिंग रिग्रेट -स्लीपर में 25 से 29 अक्तूबर तक लंबी वेटिंग, 30 को वेटिंग टिकट बंद
-दिवाली में दिल्ली से कुमाऊं आने वाले यात्रियों की बढ़ेंगी दिक्कतें
-संपर्क क्रांति और शताब्दी में 25 से एसी, नॉन एसी सभी में लंबी वेटिंग
हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। दिवाली में दिल्ली से सबसे ज्यादा यात्री कुमाऊं पहुंचते हैं। लोग ट्रेन से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके चलते दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली सभी ट्रेनों में शुक्रवार 25 से 30 अक्तूबर तक वेटिंग चल रही है। सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में 25 एवं 26 अक्तूबर को एसी3, एसी2, एसी1 में बुकिंग रिग्रेट लागू कर दिया है यानि वेटिंग के टिकट बंद कर दिए गए हैं। वेटिंग का टिकट तक दे पाने पर रेलवे यात्रियों से खेद जता रहा है। जबकि 25 से 30 अक्तूबर तक स्लीपर क्लास में 50 से ज्यादा वेटिंग चल रही है। इसके अलावा शताब्दी एवं संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी कमोबेश यही हाल है।
दिल्ली से काठगोदाम::
रानीखेत एक्सप्रेस-रानीखेत एक्सप्रेस में 25 और 26 अक्तूबर में सभी एसी क्लास की बुकिंग रिग्रेट (वेटिंग के टिकट बंद) कर दी गई हैं। जबकि स्लीपर में 70 से ज्यादा वेटिंग चल रही है। वहीं 27, 28, 29, 30 अक्तूबर तक सभी क्लास में लंबी वेटिंग चल रही है।
शताब्दी एक्सप्रेस-शताब्दी एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव कार चेयर में 25 से 30 अक्तूबर तक लंबी वेटिंग चल रही है। जबकि शनिवार 26 को बुकिंग रिग्रेट (वेटिंग के टिकट बंद) कर दी गई है। जबकि एसी कार चेयर में केवल 26, 27 एवं 30 अक्तूबर को वेटिंग चल रही है।
संपर्क क्रांति-एसी चेयर कार में 25 से लेकर 30 अक्तूबर में 50 से ज्यादा की वेटिंग चल रही है। जबकि सामान्य सीट (2एस) में 25, 26, 29 अक्तूबर को लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं 30 अक्तूबर को बुकिंग रिग्रेट (वेटिंग के टिकट बंद) कर दिए गए हैं।
अब टैक्सी और निजी वाहनों का सहारा
ट्रेनों और रोडवेज बसों के पैक होने के चलते दिल्ली से कुमाऊं आने वाले यात्रियों को निजी वाहनों अथवा टैक्सियों का सहारा रहेगा। लोगों के निजी वाहनों से दिल्ली से हल्द्वानी तक हाईवे की यात्रा आसान रहेगी। लेकिन हल्द्वानी से कुमाऊं जाने में लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।