Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीBlack fungus patient found in Haldwani a suspect also admitted

हल्द्वानी में ब्लैक फंगस का मरीज मिला, एक संदिग्ध भी भर्ती

ब 45 साल एक मरीज एसटीएच में भर्ती किया गया। जिसकी आंखें लाल हो रही थी। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ब्लैक फंगस का संदिग्ध केस मानते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 18 May 2021 11:23 PM
share Share

देहरादून के बाद अब कुमाऊं में ब्लैक फंगस का पहला मरीज मिला है। हल्द्वानी के प्राइवेट अस्पताल में ब्लैक फंगस का एक मरीज भर्ती हुआ है। जबकि एसटीएच में एक कोरोना संदिग्ध में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मंगलवार को नैनीताल रोड स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल में हल्द्वानी में पोस्ट कोविड मरीज भर्ती हुआ, जिसमें ब्लैक फंगस के लक्षण थे। जांच के बाद मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो गई। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में एक ब्लैक फंगस का मरीज भर्ती है। ब्लैक फंगस को लेकर सभी प्राइवेट अस्पतालों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ब्लैक फंगस की दवा के लिए मुख्यालय पत्र लिखा गया है। वहीं मंगलवार तड़के सुबह नानकमत्ता से करीब 45 साल एक मरीज एसटीएच में भर्ती किया गया। जिसकी आंखें लाल हो रही थीं। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ब्लैक फंगस का संदिग्ध केस मानते हुए मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। शाम को उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। मरीज को निगरानी में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें