Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsBJP Deploys Observers for District President Elections in Kumaon

कुमाऊं में भाजपा जिलाध्यक्षों के चुनाव को पर्यवेक्षक नियुक्त

भाजपा चुनाव: - 28 फरवरी तक पर्यवेक्षक जिलाध्यक्षों के चुनाव करेंगे रायशुमारी हल्द्वानी। मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 21 Feb 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं में भाजपा जिलाध्यक्षों के चुनाव को पर्यवेक्षक नियुक्त

हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा जिलाध्यक्षों की तैनाती को पार्टी नेतृत्व ने शुक्रवार को कुमाऊं में पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। पर्यवेक्षक 28 फरवरी तक जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से रायशुमारी करेंगे। जिसके बाद वह जिलाध्यक्षों के चयन के लिए पैनल तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए प्रदेशभर में 75 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास ने प्रदेशभर में पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। पर्यवेक्षक 28 फरवरी तक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए रायशुमारी करेंगे। पिथौरागढ़ जिले के लिए दीपक मेहरा, अनिल कपूर डब्बू और समीर आर्य, दीप भगत, अजय वर्मा व राजेंद्र रावत को को बागेश्वर, प्रकाश हर्बोला, कुंदन लटवाल व खूब सिंह विकल को रानीखेत, बलवंत सिंह भौंर्याल, राकेश नैनवाल व तरुण बंसल को अल्मोड़ा, दिनेश आर्य, राम मेहरोत्रा व वीरेंद्र वल्दिया को चम्पावत, आशा नौटियाल, रवि मोहन अग्रवाल व रामपाल सिंह को नैनीताल, डॉ. देवेंद्र भसीन, गणेश भंडारी व भावना मेहरा को काशीपुर और कुसुम कंडवाल, देवेंद्र ढैला व डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला को ऊधमसिंह नगर का चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें