व्यवस्थाओं में तत्काल सुधारे: एडीएम
भीमताल में एडीएम विवेक राय की अध्यक्षता में पर्यटन सीजन को लेकर बैठक हुई। अधिकारियों को खराब व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कहा गया। व्यापार मंडल एवं जनप्रतिनिधियों ने पार्किंग, यातायात और अवैध बोटिंग...

भीमताल। भीमताल विकास खंड सभागार में शुक्रवार को एडीएम विवेक राय व एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन सीजन को लेकर बैठक की गई। एडीएम ने खराब व्यवस्थाओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल सुधार लाने को कहा। यह भी बताया कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों को नोटिस भेजा जा रहा है। बैठक में व्यापार मंडल एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने पार्किंग, यातायात, पर्यटन, पानी सप्लाई, अवैध बोरिंग, झील में अवैध बोटिंग, पानी लाइन बिछाने, डांठ रोड पर पार्किंग के नाम पर टोल टैक्स वसूलने समेत मुख्य मार्गों की मरम्मत का मुद्दा उठाया। मिनी स्टेडियम से कैंची धाम के लिए शटल सेवा संचालित किए जाने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होने की बात भी कही। बोट स्टैंड एवं पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली बंद कराने की मांग की। सड़क पर वाहनों के पार्क किए जाने पर चालान किए जाने की आवाज उठाई। एडीएम विवेक राय ने तत्काल अवैध बोट संचालन बंद कराने का निर्देश दिया। यहां पालिका ईओ उदयवीर सिंह, एसएचओ विमल मिश्रा, एबीडीओ महेश्वर अधिकारी, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुमित, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी, मनोज भट्ट, नितेश बिष्ट, अनिल चनौतिया, पंकज उप्रेती, आशा उप्रेती, शिप्रा जोशी, उमेश पाठक, गौतम मटियाली व शुभम नैनवाल आदि मौजूद रहे।
फोटो
ब्लॉक सभागार में बैठक लेते हुए एडीएम विवेक राय
सर कुछ देर पहले जारी की गई है इसलिए देर हुई भेजने में
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।