बड़ौदा किसान पखवाड़ा का 7वां संस्करण लॉन्च
हल्द्वानी। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बैंक)
हल्द्वानी। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को बड़ौदा किसान पखवाड़ा के सातवें संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की। यह एक समर्पित पखवाड़ा साल भर चलने वाला वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य देश भर के किसानों और ग्रामीण समुदाय से जुड़ना है। वहीं बैंक ने डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल गोल्ड लोन भी पेश किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ देवदत्त चंद ने कहा कि बड़ौदा किसान पखवाड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो भारत के कृषि क्षेत्र और हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।