बजरंग मोटर्स ने लॉन्च की महिंद्रा की दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां
हल्द्वानी में बजरंग मोटर्स ने महिंद्रा की दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों बीई 6 और एक्सईवी 9ई का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बंशीधर भगत ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संजय अग्रवाल ने कहा कि ये गाड़ियाँ...
हल्द्वानी। बजरंग मोटर्स ने महिंद्रा की दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों बीई 6 और एक्सईवी 9ई को हल्द्वानी में लॉन्च किया है। नैनीताल रोड स्थित निजी बारातघर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बंशीधर भगत ने इनकी लॉचिंग की। इस मौके पर नए वाहनों की देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। बजरंग मोटर्स के संजय अग्रवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां गेम चेंजर साबित होंगी। जनरल मैनेजर सेल्स ने बताया कि पहले दिन ही पांच ग्राहकों ने गाड़ी की बुकिंग के लिए संपर्क किया है। कहा की हल्द्वानी में पर्यावरण अनुकूल, किफायती और आधुनिक तकनीक से लैस वाहनों के पहुंचने से यात्रियों का सफर आसान होगा। इसके साथ ही ग्रीन हल्द्वानी के मिशन में सहायक बनेंगे। इस मौके पर सुरेश भट्ट, हेमंत द्विवेदी, ललित जोशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।