पशुपालकों को किया जागरूक
फोटो-पशुपालन विभाग ने घोड़ा चालकों को किया जागरूक पशुपालन विभाग ने घोड़ा चालकों को किया जागरूक पशुपालन विभाग ने घोड़ा चालकों को किया जागरूक पशुपालन वि

नैनीताल। पशुपालन विभाग की ओर से सोमवार को बारापत्थर क्षेत्र में एक्विन इन्फ्लूएंजा सीरम सेंपलिंग और अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें घोड़ा चालकों को एक्विन इन्फ्लूएंजा के बारे में जानकारी दी गई। तथा 10 से 12 घोड़ों की सैंपलिंग की गई। सभी घोड़ों की मेडिकल जांच भी की गई। पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमा राठौर ने बताया कि एक्विन इंफ्लूएंजा एक वायरल बिमारी है जिसमें घोड़ों को अक्सर बुखार, खांसी और नाक तथा मुंह से पानी आना आदि समस्याएं होती हैं। कहा कि घोड़े को पांच से 6 दिन तक आराम और दवा दी जाए तो वह ठीक हो जाते हैं। यहां क्षेत्र प्रसार अधिकारी अधौड़ा अनिल शर्मा, देवीधूरा के दीपक कुमार, ज्योलीकोट के प्रकाश सनवाल, मंगोली के वीरेंद्र बिष्ट, खुर्पाताल की लक्ष्मी आदि रहे।
फोटो-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।