शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में सुरेंद्र ने प्राप्त की पीएचडी डिग्री
हल्द्वानी के एमबी महाविद्यालय में कार्यरत असिस्टेंट प्रो. सुरेंद्र सिंह ने बनस्थली विद्यापीठ से स्पोर्ट्स साइकोलॉजी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उनके शोध के लिए प्रो. सोफी टाइटस और प्रो. एके दत्ता...
हल्द्वानी। अल्मोड़ा चौखुटिया के द्वाराहाट निवासी एमबी महाविद्यालय हल्द्वानी में शारीरिक शिक्षा विषय में कार्यरत असिस्टेंट प्रो. सुरेंद्र सिंह ने भारत के सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बनस्थली विद्यापीठ से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने डीन व हेड प्रो. सोफी टाइटस के निर्देशन और शोध विशेषज्ञ एक्सटर्नल एग्जामिनर ग्वालियर के पूर्व वाईस चांसलर प्रो. एके दत्ता के निर्देशन में स्पोर्ट्स साइकोलॉजी मे पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनकी सफलता पर एमबीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.एनएस बनकोटी, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. पुष्कर सिंह बिष्ट सहित कई लोगों ने खुशी प्रकट की है। -------
फोटो -सुरेंद्र सिंह बिष्ट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।