आशा वर्कर को सम्मोहित कर जेवरात लिए, बंद कपड़े में थमा दिए पत्थर
- कोतवाली क्षेत्र के मंगल पड़ाव क्षेत्र की घटना - नकली रुपयों की
- मंगल पड़ाव क्षेत्र के नल बाजार में शुक्रवार सुबह हुई घटना - नकली नोटों की गड्डी और पोटली में पत्थर के टुकड़े थमा गए बदमाश
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली के मंगल पड़ाव क्षेत्र में नल बाजार इलाके में खाद्य सामग्री खरीदने पहुंचीं एक आशा कार्यकर्ता को सम्मोहन गैंग ने अपना शिकार बनाया और उनके सोने के जेवर ले उड़े। इतना ही नहीं महिला के हाथ में बदमाश नकली नोट की गड्डी और एक पोटली में बंधे पत्थर के टुकड़े थमा गए। आशा कार्यकर्ता की स्थिति जब कुछ सामान्य हुई तो उन्होंने परिचितों को बुलाकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है।
लूट की शिकार आशा कार्यकर्ता मोहिनी देवी ने पुलिस को बताया कि वह व्यक्तिगत कार्य से शुक्रवार सुबह बेस अस्पताल गई थीं। इस दौरान भूख लगने पर नल बाजार की तरफ कुछ खाद्य सामग्री खरीदने चली गईं। तभी वहां उन्हें एक अनजान लड़के ने रोककर नैनीताल का रास्ता पूछा। रास्ता बताने के बाद भी लड़का उनसे बातचीत करता रहा। इस बीच वहां एक और अनजान व्यक्ति पहुंचा और उसने 500 रुपये के नकली नोटों की गड्डी निकालकर जबरन उनके हाथ में रख दी। आशा कार्यकर्ता के मुताबिक, इस दौरान वह कुछ देर के लिए सुधबुध खो बैठीं और अपना सोने का मंगलसूत्र और कान के टॉप्स उतारकर उन अनजान लोगों को दे दिए। वहीं आरोपी नकली नोट और एक पोटली में बंधे पत्थर के टुकड़े थमाकर भाग गए। बता दें कि शहर में इस तरह की यह तीसरी घटना है। एक महिला पुलिसकर्मी इस गैंग का पहले ही शिकार हो चुकी हैं। वहीं महिला डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर अपनी सूझबूझ के चलते गैंग का शिकार होने से बाल-बाल बच गई थीं।
इस तरह की घटना होने की बात जानकारी में आई है। संबंधित चौकी प्रभारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीमें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-नितिन लोहनी, सीओ, हल्द्वानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।