बिरला में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
हल्द्वानी में आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षा, संस्कृति और सामाजिकता पर प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य ने...

हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग में मंगलवार को 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। विद्यालय परिसर में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिकता पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा, प्रधानाध्यापिका वंदना टम्टा, प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर और संस्थापक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यार्थियों ने कविता, भाषण, नुक्कड़ नाटक, नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई। प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने बिड़ला स्कूल से महर्षि स्कूल तक स्वच्छता और ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूकता रैली निकाली। फोटो-बिरला में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।