क्वींस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिक खेल दिवस
क्वींस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एलआईसी के सीनियर मैनेजर नंदन सिंह रावत ने किया। बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग...
क्वींस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एलआईसी के सीनियर मैनेजर नंदन सिंह रावत ने किया। बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने अंदर की खेल प्रतिभा को उजागर किया।
गुरुवार को दमुवाढुंगा स्थित क्वींस पब्लिक स्कूल परिसर में धूमधाम से वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि नंदन सिंह का स्वागत करते हुए प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शारदा सूद सहित अन्य ने विद्यालय में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, 200 मीटर, 400 मीटर, जलेबी रेस, स्पून रेस, बुक बैलेंस रेस में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों ने मन मोहक कुमाऊंनी छटा बिखेरते हुए लोगों का मनोरंजन किया। इसमें स्वागत गीत, स्वागत नृत्य एवं व्यायाम विशेष उल्लेखनीय रहे। मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा, शारदा सूद, विक्रम सिंह कार्की, मनीश जोशी, नलिनी पंत, सलमा नदीम, फराह अंजुम, लता पांडे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।