एंबुलेंस नहीं होने से मरीज परेशान, जेब हो रही ढीली
भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की कमी के कारण मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोग निजी वाहनों का सहारा लेने को मजबूर हैं, जिससे उनका खर्च बढ़ रहा है। पूर्व मंडल अध्यक्ष...
भीमताल। भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मजबूरन निजी वाहनों को बुक कराना पड़ रहा है। जिस कारण उनकी जेब ढीली हो रही है। एंबुलेंस नहीं होने से तीमारदार मरीज को टैक्सी वाहनों में हायर सेंटर लाने को मजबूर हैं। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट ने कहा भीमताल सीएचसी आसपास के दर्जनों गांवों के पास है। यहां अधिकांश लोग अपने स्वास्थ्य उपचार के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सीएचसी में सुविधाओं का आभाव है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। इधर, सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि मंत्री धनसिंह रावत के निर्देश पर भीमताल सीएचसी के लिए एंबुलेंस को पत्र भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति जल्द मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।