Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीACTU Meeting in Haldwani Demands Minimum Wage and Pensions Marks Black Day for Labor Rights

23 सितंबर को ऐक्टू मनायेगा काला दिवस

हल्द्वानी। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) की उत्तराखंड राज्य कमेटी बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 15 Sep 2024 04:26 PM
share Share

हल्द्वानी। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) की उत्तराखंड राज्य कमेटी की बैठक नगर निगम सभागार में हुई। इसमें राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी ने कहा कि मोदी सरकार जनादेश के विपरीत कर्मचारी और मजदूर विरोधी फैसले लागू कर रही है। उन्होंने न्यूनतम वेतन 35 हजार और न्यूनतम 10 हजार पेंशन लागू किए जाने की मांग की। उन्होंने 23 सितम्बर को लेबर कोड की वापसी और मजदूरों के समर्थन में काला दिवस मनाने की घोषणा की। भाकपा माले के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि सरकार राज्य के मजदूरों, कर्मचारियों, शिक्षकों, संविदा कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, भोजनमाताओं की मांग पूरी नहीं कर रही है और उनका उत्पीड़न कर रही है। इस दौरान सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में ऐक्टू के राज्य महामंत्री केके बोरा, राज्य उपाध्यक्ष कैलाश पाण्डे, ऊधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, नैनीताल जिलाध्यक्ष जोगेंद्र लाल, आशा यूनियन की राज्य उपाध्यक्ष रीता कश्यप, ममता पानू, अनिता अन्ना, दीपक कांडपाल, पंकज दुर्गापाल, निरंजन लाल, हीरा राठौर, ललित मटियाली, किशन सिंह, बीरेंद्र सिंह, मनोज सिंह आर्य, धन सिंह गड़िया, कमल सिंह, रविंद्र पाल, शैलेंद्र, महेश, मोहन बड़ियाली, जगदंबा प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें