Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAction on two doctors over ragging in Haldwani Medical College

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग पर दो डॉक्टरों पर कार्रवाई

एमबीबीएस पूरी कर अस्पताल में इंटर्न कर रहे डॉक्टर की इंटर्नशिप निरस्त, 20 हजार जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 14 Sep 2020 07:02 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। जांच टीम ने एमबीबीएस पूरी करने के बाद इंटरर्नशिप कर रहे दो डॉक्टरों को मामले में दोषी पाते हुए एक आरोपी की एसटीएच में चल रही इंटर्नशिप रद्द करने के साथ 20 हजार जुर्माना ठोका है। जबकि बागेश्वर में बांड पर तैनात दूसरे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को लिखा गया है।जानकारी के मुताबिक बीती शनिवार रात एमबीबीएस कर चुके 2017 बैच के कुछ सीनियर पार्टी कर रहे थे। पार्टी में 2016 बैच के जूनियर छात्र बुलाए गए थे। जूनियर छात्र सुभारती विवि के मेडिकल छात्र हैं। पार्टी के दौरान नशे में धुत दो सीनियरों ने चार जूनियर छात्रों से रैगिंग शुरू कर दी। जूनियर छात्रों ने विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि सीनियर ने जूनियर छात्रों के कपड़े तक फाड़ दिए। अगले दिन जूनियर छात्रों ने शिकायत यूजीसी की वेबसाइट पर कर दी। इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज को मिलते ही हड़कंप मच गया। सोमवार शाम मेडिकल कॉलेज की रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी समेत सभी सदस्य शामिल हुए। दोनों पक्षों को बुलाया गया तो सीनियर छात्रों ने गलती स्वीकार कर ली। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कमेटी की सिफारिश पर रैगिंग के दोषी एक इंटर्न की इंटरर्नशिप रद्द कर 20 हजार जुर्माना लगाया गया है। बागेश्वर में तैनात दूसरे में डॉक्टर के खिलाफ डीजी हेल्थ को लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें